आतंकवादियों द्वारा सर्विस राइफल छीने जाने के बाद पुलिसकर्मी निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2019

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में किराये के मकान में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा सर्विस राइफल छीने जाने के बाद पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है तथा आरोपियों को खोजने और हथियार बरामद करने के लिये सघन अभियान अब भी जारी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। किश्तवाड़ के जिला विकास आयुक्त अंग्रेज़ सिंह राणा के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के रूप में तैनात दलीप कुमार के साथ शनिवार देर रात कस्बे के शहीदी मजार के पास यह घटना हुई। असरबाद में उनके आवास में घुसकर कुछ बंदूकधारियों ने कथित रूप से उनके साथ मारपीट की और उनकी एके-47 राइफल तथा एक मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर की मांओं से सेना की अपील, बेटों को आतंकवादी बनने से रोकें

किश्तवाड़ के पुलिस अधीक्षक शक्ति पाठक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। तलाशी अभियान के दौरान उसका मोबाइल फोन एक खुले इलाके से बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही खोजी अभियान शुरू कर दिया गया था जो अब भी जारी है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज