बिना वैक्सीनशन वाले पुलिसकर्मियों और अफसरों को नहीं मिलेगी फील्ड पोस्टिंग: नरोत्तम मिश्रा

By सुयश भट्ट | Jun 07, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने कहा कि वैक्सीन नहीं लगवाने वाले पुलिस जवानों और अफसरों को फील्ड पोस्टिंग नहीं दी जाएगी। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वैसे तो अधिकांश जवानों का वैक्सीनेशन करवा दिया गया है, लेकिन जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है उन्हें लेकर ये निर्देश दिए जा रहे है।

इसे भी पढ़ें: विश्वास सारंग ने प्रधानमंत्री मोदी को ज्ञापित किया धन्यवाद, कहा देश को मिला वैक्सीन जैसा धारदार हथियार

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब प्रदेश में संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है, 7 जून को प्रदेश में सिर्फ 571 नए मरीज मिले हैं, जबकि 1080 लोग ठीक होकर घर गए। प्रदेश में हर दिन करीब 75 हजार कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं, लेकिन मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: 'टीका लगाओ दुकान खुलवाओ' का संकल्प लेकर भोपाल होगा अनलॉक, वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर सरकार का रहेगा फोकस

गृह मंत्री ने कहा कि एक समय प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख के पास पहुंच गई थी वो घटकर 8080 रह गई है। उन्होंने कहा कि अब संक्रमण दर एक फीसदी से भी कम रह गई है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा