Kejriwal के असम दौरे से पहले चढ़ा सियासी पारा, हिमंत बिस्वा सरमा ने दी खुली चेतावनी

By अंकित सिंह | Apr 01, 2023

आम आदमी पार्टी देश के अलग-अलग राज्यों में अपना जनाधार बढ़ाने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में 2 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल असम में अपनी पहली रैली करने जा रहे हैं। हालांकि, इसको लेकर राज्य की राजनीतिक पारा चढ़ती हुई दिखाई दे रही है। इन सबके बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अरविंद केजरीवाल को खुली चेतावनी दे दी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल मेरे खिलाफ कुछ भी गलत आरोप लगाते हैं तो मैं मानहानि का मुकदमा करूंगा। 

 

इसे भी पढ़ें: Delhi Assembly में बोले केजरीवाल, जिस दिन मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे, भारत भ्रष्टाचार मुक्त बन जाएगा


सरमा ने कहा कि मेरे खिलाफ एक भी शब्द बोला कि मैं भ्रष्ट हूं तो मै अगले दिन ही मानहानि का मुकदमा दायर कर दूंगा। वही मैंने मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी किया है। सरमा ने केजरीवाल को चुनौती दी है कि वे असम आएं और हाल ही में दिल्ली विधानसभा में उन्होंने जो कहा, उसे कहें। केजरीवाल ने कथित तौर पर दिल्ली विधानसभा में कहा था कि सरमा के खिलाफ अन्य राज्यों में मामले दर्ज हैं। सरमा ने संवाददाताओं से कहा कि अरविंद केजरीवाल एक कायर हैं जो दिल्ली विधानसभा में प्रतिरक्षा के घूंघट के पीछे छिपे हुए हैं और सफेद झूठ बोल रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: मुश्किलों के बीच यादव परिवार में आयी खुशियां! लालू यादव बने दादा, बेटे तेजस्वी के घर बेटी का हुआ जन्म


असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह कहने दीजिए कि मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला लंबित है और मैं उनके खिलाफ वैसे ही मुकदमा करूंगा जैसा मैंने उनके सहयोगी मनीष सिसोदिया के साथ किया था। केजरीवाल अपने पंजाब समकक्ष भगवंत मान के साथ 2 अप्रैल को असम में अपनी पहली राजनीतिक रैली में करने वाले हैं। आप के पूर्वोत्तर प्रभारी राजेश शर्मा ने सरमा को टैग करते हुए ट्वीट किया कि "यह महत्वपूर्ण नहीं है कि अरविंद केजरीवाल ने कहाँ कहा, महत्वपूर्ण यह है कि उन्होंने जो कहा वह सच है या गलत? 

प्रमुख खबरें

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी

तिरुवनंतपुरम में पूर्व DGP Sreelekha R ने दिलाई BJP को जीत, मेयर बनने की अटकलें तेज

केरल में लगातार आगे बढ़ेगी भाजपा: Mohan Yadav