दिल्ली में पटाखों पर बैन के बाद छिड़ी राजनीति, AAP नेता ने मंत्री बनने पर चलाए पटाखे? बीजेपी ने 'दोहरे मापदंड' पर उठाए सवाल

By अभिनय आकाश | Oct 20, 2022

दिल्ली सरकार द्वारा दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के बाद राजनीति छिड़ गई है। भाजपा के तजिंदर बग्गा ने आप पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। ट्विटर पर उन्होंने राजेंद्र पाल गौतम की जगह दिल्ली सरकार में मंत्री बनने के बाद रात में पटाखे फोड़ने वाले राज कुमार आनंद के समर्थकों का एक असत्यापित वीडियो पोस्ट किया। इसका हवाला देते हुए, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता ने दावा किया कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को दिवाली मनाने वाले लोगों से समस्या थी, पटाखों से नहीं। 

इसे भी पढ़ें: 'हिंदी थोपने' को लेकर हंगामा तेज! एमके स्टालिन ने विधानसभा में पेश किया प्रस्ताव, बीजेपी विधायकों ने किया वॉकआउट

बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करते हुए कहा कि हिन्दू दिवाली पर पटाखे जलाते है तो प्रदूषण होगाअरविंद केजरीवाल उन्हे जेल भेजेंगे, लेकिन केजरीवाल के मंत्री बनने की ख़ुशी में अगर पटाखे जलाए जाते हैं तो उसमें से ऑक्सिजन निकलेगा। केजरीवाल हिन्दू विरोधी चेहरा आज फिर सामने आ गया, आपको दिक़्क़त दीवाली से है पटाखो से नही। 

इसे भी पढ़ें: खेलो इंडिया यूथ गेम्स का ऐलान, अनुराग ठाकुर बोले- ये एक ऐसा मंच है जहां खिलाड़ी कर सकते हैं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध

सितंबर में अरविंद केजरीवाल सरकार ने 1 जनवरी, 2023 तक सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें दिवाली भी शामिल है, जिसका पालन वह पिछले दो वर्षों से कर रही है। एक दिन पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने घोषणा की कि विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत पटाखों का निर्माण, भंडारण और बिक्री एक दंडनीय अपराध होगा, जिसमें 5,000 रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की कैद होगी। इसके अलावा, दिल्ली में पटाखों की खरीद और फोड़ने पर 200 रुपये का जुर्माना और 6 महीने की जेल हो सकती है।

प्रमुख खबरें

Bengaluru के रामनगर में एक व्यक्ति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की, बाद में आत्महत्या की

Banda में मोटरसाइकिलों की टक्कर में सड़क पर गिरे दो युवकों की ट्रक से कुचलकर मौत

Prabhasakshi NewsRoom: SHANTI विधेयक के जरिये परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भारत ने लगाई सामरिक छलांग, दुश्मन देखते रह गये

मुझे मुख्यमंत्री की धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ता: Gaurav Gogoi