पोलार्ड किसी भी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकता है: राबिन सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2016

मुंबई। मुंबई इंडियंस के सहायक कोच राबिन सिंह का मानना है कि कीरोन पोलार्ड जैसा खिलाड़ी किसी भी टी20 टीम के लिये अनमोल है और वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकता है। पोलार्ड ने केकेआर पर मिली जीत में छह छक्कों की मदद से 17 गेंद में 51 रन बनाये। राबिन ने कहा, ''अहम बात यह है कि जब आपके पास पोलार्ड जैसा बल्लेबाज हो और उससे पहले जोस बटलर हो तो विरोधी टीम कभी सुरक्षित नहीं है। आपने देखा कि कैसे एक ओवर ने मैच का नक्शा बदल दिया। पोलार्ड जैसे खिलाड़ी की जरूरत हर टीम को होती है।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘ इतने साल में पोलार्ड का खेल परिपक्व हो गया है और पिछले सत्र में उसने इसी तरह की पारियां खेली थी। वह अपनी जिम्मेदारी को समझता है और टीम के लिये काफी अहम है। सबसे अहम बात यह है कि विरोधी टीमें उससे आतंकित रहती है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल के लिये समय पर फिट होने के मकसद से पोलार्ड ने रिहैबिलिटेशन पर काफी मेहनत की। उन्होंने कहा, ''वह चोट से उबर चुका है। उसने रिहैबिलिटेशन पर काफी मेहनत की और हम उसकी फिटनेस से खुश हैं।’’

प्रमुख खबरें

Defence Production Department में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष Nitin Naveen दो दिवसीय दौरे पर Puducherry पहुंचे

Guwahati Airport के नये टर्मिनल के उद्घाटन के दौरान Prime Minister की मेजबानी कर खुशी हुई: Adani

Uttar Pradesh के पीलीभीत के नारायणपुर गांव में गोली लगने से एक अध्यापक की मौत