विदेश भागने की फिराक में था रियल एस्टेट कारोबारी मोंटी चड्ढा, पकड़ा गया

By नीरज कुमार दुबे | Jun 13, 2019

रियल एस्टेट कारोबारी मोंटी चड्ढा विदेश भागने की तैयारी में था लेकिन दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा बिलकुल सतर्क थी और उसने बुधवार रात मोंटी चड्ढा को दिल्ली हवाई अड्डे से धर दबोचा। बताया जा रहा है कि मोंटी चड्ढा फुकेट भागने की फिराक में था। मोंटी चड्ढा के खिलाफ लुक ऑउट सर्कुलर जारी किया गया था। मोंटी पर आरोप है कि उसने घर खरीददारों के साथ धोखाधड़ी की है। उसे आज अदालत में पेश किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने दो लाख रुपए के ईनामी जैश आतंकी को दबोचा

मोंटी मशहूर शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा का बेटा है। पोंटी चड्ढा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। वेव ग्रुप के मालिक और हाईटेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी चलाने वाले मोंटी चड्ढा पर आरोप है कि उसने कई निर्माण कंपनियां बनाईं और लोगों को सस्ते फ्लैट का सपना दिखाकर पैसे वसूले। उनकी कंपनी ने लोगों को फ्लैट नहीं दिये और कोई खरीददार उनके यहां पांच साल से चक्कर काट रहा है तो किसी को दस साल हो गये चक्कर काटते-काटते। मोंटी पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के विभिन्न आरोप हैं।

 

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA