पूजा गहलोत अंडर-23 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप फाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2019

बुडापेस्ट। भारत की पहलवान पूजा गहलोत (53 किग्रा) ने गुरूवार को यहां सेमीफाइनल में तुर्की की जेनेप येतगिल को हराकर यूडब्ल्यूडब्ल्यू अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप 2019 के फाइनल में प्रवेश किया। पूजा ने 2-4 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए येतगिल पर 8-4 से जीत हासिल की जो 2018 जूनियर यूरोपीय कुश्ती चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदकधारी हैं। अब वह शुक्रवार को फाइनल में जापान की हारूनो ओकुनो से भिड़ेंगी।

इसे भी पढ़ें: बीमार होने के बावजूद जोकोविच ने पेरिस मास्टर्स के तीसरे दौर में बनाई जगह

किसी भी भारतीय ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप के पिछले तीन चरण में कोई स्वर्ण पदक नहीं जीता है। रविंदर ने बुधवार को किर्गिस्तान के उलुकबेक जोल्डाशबेकोव से 61 किग्रा फाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष किया था। पूजा ने क्वालीफाइंग चरण से ही अच्छी शुरूआत की जिसमें उन्होंने रूस की कैटरीना वर्बिना को 8-3 से मात दी। क्वार्टरफाइनल में उन्होंने 8-0 की शानदार जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इसे भी पढ़ें: आर्सेनल को शूट आउट में हराकर लीग कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा लीवरपूल

ज्योति (50 किग्रा) ने भी कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बना ली है। 57 किग्रा में पिंकी रानी ने भी एकतरफा मुकाबले में अमेरिका की अरियन गेरालिन कारपियो को 5-0 से हराकर क्वार्टर में प्रवेश किया। हालांकि वह अंतिम आठ में हनाह फे टेलर से 1-2 से हारकर बाहर हो गयीं। अन्य भारतीय एक भी दौर नहीं जीत सके।

प्रमुख खबरें

IndiGo की उड़ानें कब होंगी सामान्य? दिल्ली एयरपोर्ट पर धीरे-धीरे सुधर रही स्थिति, यात्रियों के लिए जरूरी सूचना

तेलंगाना का 2047 तक 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य, ग्लोबल समिट में होगा खुलासा

हैदराबाद में दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम की धमकी, एयरपोर्ट को आया ईमेल, आपात लैंडिंग के बाद जांच जारी

Priyanka Chopra ने Janhvi Kapoor के जेंडर इक्वालिटी पर विचारों को सराहा, वी द विमेन एशिया इवेंट का वीडियो छाया