अपनी अरेस्ट होने वाली खबरों पर पूनम पांडे ने बनाया वीडियो, जानें FIR वाली खबर कितनी सच्ची?

By रेनू तिवारी | May 12, 2020

हाल ही में खबर आयी थी कि अपने कंट्रोवर्सी वाले बयानों को लेकर चर्चा में रहने वालीं पूनम पांडे के लिए लॉकडाउन में घर से बाहर निकलना मुसीबत बन गया। लॉकडाउन में घर पर बोर हो रही पूनम पांडे ने सोचा की थोड़ी देर मरीन ड्राइव की सैर कर ली जाए लेकिन ये सैर उनको भारी पड़ गई। पूनम पांडे देर रात अपने दोस्त के साथ BMW कार में घर से बाहर निकली।

 

इसे भी पढ़ें: संकट की घड़ी में मददगार बनीं उर्वशी रौतेला, दान में दिए इनते करोड़

मुंबई पुलिस ने पुनम और उनके दोस्त को मुंबई के मरीन ड्राइव से गिरफ्तार कर लिया। ये खबर आये के बाद चारों तरफ से पूनम पंडे की आलोचना हो रही थी। पूनम पांडे के मुंबई पुलिस द्वारा अरेस्ट होने की खबर कितनी सच हैं उनके बारे में पूनम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके जानकारी दी हैं। 

इसे भी पढ़ें: एक्टर सोनू सूद ने मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों के परिवहन की व्यवस्था की

उन्होंने इंटाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और अरेस्ट होने की सभी खबरों को नकार दिया। वीडियो में पूनम पांडे ने कहा, 'हाय दोस्तों, मैंने कल रात को एक मूवी मैराथन की। मैंने एक के बाद तीन फिल्में देखी थीं, ये कमाल की थी। मुझे कल रात से फोन आ रहे हैं कि मैं अरेस्ट हो गई हूं और मैंने ये खबरों में भी देखा है। दोस्तों, मेरे बारे में ऐसा मत लिखो। मैं घर पर हूं और बिल्कुल ठीक हूं।'


प्रमुख खबरें

Trump के सारे Tariffs बेअसर रहे, मोदी के नेतृत्व में US-China के बाजारों में भारतीय उत्पादों के Export ने बना डाला नया रिकॉर्ड

नितिन नवीन की ताजपोशी के मायने

अपनी सुरक्षा को मजबूत कर रहा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा पर अब तक इतनी हो चुकी है फेंसिंग

Maa Kali Puja: नकारात्मकता का नाश करने के लिए करें मां काली के इन मंत्रों का जाप, शत्रुओं पर मिलेगी विजय