बेचारे अवार्ड-जीवी प्रधानमंत्री! मोहन भागवत के बयान को लेकर कांग्रेस ने PM Modi पर कसा तंज

By अंकित सिंह | Jul 11, 2025

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की उस टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की जिसमें उन्होंने 75 साल की उम्र में नेताओं के पद छोड़ देने से लेकर नए नेतृत्व को जगह देने तक की बात कही थी। एक्स पर एक पोस्ट में, कांग्रेस के संचार मामलों के प्रभारी महासचिव रमेश ने दावा किया कि आरएसएस प्रमुख की टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक अप्रत्यक्ष संदेश है, जो इस साल के अंत में 75 वर्ष के हो जाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: भगवंत मान के गैर-जिम्मेदाराना बयान से मोदी के कूटनीतिक प्रयासों पर फिर सकता है पानी


जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा कि बेचारे अवार्ड-जीवी प्रधानमंत्री! कैसी घर वापसी है ये- लौटते ही सरसंघचालक के द्वारा याद दिला दिया गया कि 17 सितंबर 2025 को वे 75 साल के हो जाएंगे। लेकिन प्रधानमंत्री सरसंघचालक से भी कह सकते हैं कि -वे भी तो 11 सितंबर 2025 को 75 के हो जाएंगे! एक तीर, दो निशाने! यह पोस्ट नागपुर में एक कार्यक्रम में कथित तौर पर की गई टिप्पणियों के बाद आया है जिसमें आरएसएस प्रमुख ने कहा था कि 75 साल का होने का मतलब है कि व्यक्ति को रुक जाना चाहिए और दूसरों के लिए रास्ता बनाना चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Dhankhad, Amit Shah के बाद अब Mohan Bhagwat का संदेश: क्या Modi को दिया गया है ‘75 पार विश्राम’ का संकेत?


इस टिप्पणी ने विपक्षी नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इसके प्रभाव पर सवाल उठाने के लिए प्रेरित किया है, जो भागवत की तरह इस सितंबर में 75 साल के हो रहे हैं। एक दिन पहले, जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "सुपर प्रीमियम फ़्रीक्वेंट फ़्लायर पीएम" कहा था, जब वह 2 से 9 जुलाई तक चली पाँच देशों की यात्रा पूरी करके दिल्ली लौटे थे। कांग्रेस नेता ने लिखा कि भारत अपने सुपर प्रीमियम फ़्रीक्वेंट फ़्लायर प्रधानमंत्री का फिर से स्वागत करता है, जिनके दोबारा उड़ान भरने से पहले लगभग तीन हफ़्ते देश में रहने की उम्मीद है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से देश के कई मुद्दों पर ध्यान देने का आग्रह किया, जिसकी शुरुआत कांग्रेस की सबसे बड़ी माँग प्रधानमंत्री के मणिपुर दौरे से हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री से पहलगाम आतंकवादी हमले और कल वडोदरा में हुए पुल हादसे से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करने का भी अनुरोध किया।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री