Tamil Nadu के राज्यपाल ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, कहा प्रधानमंत्री आवास योजना का गरीब ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2024

चेन्नई। तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि ने सोमवार को कहा कि “प्रशासनिक उदासीनता” के कारण राज्य के नागपट्टिनम जिले में “पात्र गरीब ग्रामीणों” को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलना दुखद है। रवि ने 28 जनवरी को कावेरी डेल्टा क्षेत्र में नागपट्टिनम जिले की यात्रा की थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “प्रशासनिक उदासीनता और कथित भ्रष्टाचार के कारण नागपट्टिनम जिले के पात्र गरीब ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाना दुखद है।” 


राज्यपाल ने नागपट्टिनम जिले के कीझवेनमनी गांव का दौरा किया था। 25 दिसंबर, 1968 को गांव में मानदेय वृद्धि की मांग करने पर जमींदारों द्वारा बच्चों समेत 44 दलित खेतिहर मजदूरों को जिंदा जलाने की भयानक घटना हुई थी। रवि ने कहा, “नागपट्टिनम जिले के कीझवेनमनी गांव का दौरा किया और 1968 के नरसंहार के एकमात्र जीवित व्यक्ति थिरु जी. पलानिवेल से मुलाकात की। मछुआरों द्वारा बसाए गए नांबियार नगर और अनुसूचित जाति बहुल जीवा नगर का भी दौरा किया। सभी गांवों में घोर गरीबी देखकर हैरान हूं। जानना चाहता हूं कि इन अभागे भाई-बहनों को सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए कब तक इंतजार करना पड़ेगा।” उल्लेखनीय है कि राज्य की द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार नीतिगत मामलों सहित कई मुद्दों पर राज्यपाल रवि का कड़ा विरोध करती रही है।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या