पोप ने अमेजन जंगलों की आग के लिए विध्वंसकारी हितों को ठहराया जिम्मेदार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2019

वेटिकन सिटी। पोप फ्रांसिस ने अमेजन क्षेत्र में रहने वाले गरीब एवं मूल निवासियों की रविवार को पैरोकारी की और इस इलाके को तबाह करने वाली आग के लिये जिम्मेदार रहे विध्वंसकारी ‘‘हितों’’ की निंदा की। पोप ने अमेजोनिया क्षेत्र के नौ देशों के बिशपों और मूल निवासियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हितों के लिये लगाई गई आग बर्बादी लाती है जैसी कि हाल की अमेजोनिया आग से हुई, यह धर्म सिद्धांतों वाली आग नहीं है।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग में व्यापक प्रदर्शन की आशंका, सांसदों ने खटखटाया अदालत का दरवाजा

उन्होंने कहा कि ईश्वर द्वारा दी गई अग्नि गर्माहट देती है। वहीं दूसरी ओर विध्वंस करने वाली यह आग उस वक्त भड़क उठती है जब लोग सिर्फ अपने और खुद के समूह के विचारों को बढ़ावा देना चाहते हैं। विश्व के सबसे बड़े वर्षा वन में हाल ही में लगी आग ने दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस बारे में 80 पृष्ठों के दस्तावेज में कहा गया है, ‘‘धरती मां की रोने की आवाज सुनिये, जिन पर हमले किये गये और विकास के आर्थिक मॉडल ने गंभीर जख्म दिये।

 

प्रमुख खबरें

मुनीर की मौत आसमान से आएगी! LoC पर रातों-रात तैनात कीं 35 एंटी-ड्रोन यूनिट्स

ओवरथिंकिंग से पेट खराब! दिमाग-आंत कनेक्शन समझे, जाने क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Bangladesh में हिंदू अल्पसंख्यकों की लिंचिंग जारी, भारत-विरोधी सोच को मिल रहा बढ़ावा

लाखों लोगों के सामने हिंदुओं को लेकर तारिक रहमान ने किया ऐसा ऐलान, कट्टरपंथी हैरान!