Pope Francis funeral| Nostradamus ने 470 साल पहले ही कर दी थी पोप के निधन की भविष्यवाणी

By रितिका कमठान | Apr 26, 2025

पोप प्रांसिस का 88 वर्ष का आयु मे निधन हो गया है, जिसके बाद 26 अप्रैल शनिवार को उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। इस अंतिम यात्रा के साथ ही पोप को विदाई देने के लिए देश और दुनिया भर से लोग रोम में उपस्थित हुए है। कैथोलिक पोप फ्रांसिस के निधन का शोक दुनिया भर में देखने को मिल रहा है। दुनिया के कोने कोने से पोप के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है।

 

वर्ष 1555 में फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस ने कई भविष्यवाणियां उस समय की थी जो कि मानवता के लिए काफी लाभदायक साबित हुई है। इन भविष्यवाणियों में नास्त्रेदमस ने क्रूर युद्ध, प्राकृतिक आपदाएं व बीमारियों की जानकारी शामिल है। फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस ने जब भविष्यवाणियां की थी उसके महज 11 वर्ष के बाद ही उनका निधन हो गया था। 

 

फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों में एक भविष्यवाणी पोप के निधन की भी थी। नास्त्रेदमस ने एक बूढ़े पोप की भविष्यवाणी की थी, जो पोप फ्रांसिस के संबंध में हो सकती है। पोप फ्रांसिस इस वर्ष की शुरुआत में गंभीरतौर से बीमार हो गए थे। 

 

बता दें कि पोप के निधन की जानकारी वेटिकन ने सोमवार 21 अप्रैल को जारी की थी। बीते कुछ समय से पोप अस्पताल में गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें डबल निमोनिया की शिकायत थी। बता दें कि फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस ने अपनी कई प्रमुख भविष्यवाणियों में लिखा था कि एक बूढ़े पोप के निधन के बाद अच्छी उम्र का रोमन पोप के तौर पर चुना जाएगा। नास्त्रेदमस ने पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी के विवरण का संकेत जारी किया है। गौरतलब है कि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां चर्चा का विषय रही है। बता दें कि नास्त्रेदमस ने एडॉल्फ हिटलर के उदय, कोविड महामारी की सटीक भविष्यवाणी भी की थी। कई महत्वपूर्ण वैश्विक घटनाओं की भविष्यवाणी वो कर चुके है। 

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन