महामारी की तीसरी लहर के बाद फरवरी में नियुक्ति गतिविधियां तीन प्रतिशत बढ़ीं: रिपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 10, 2022

मुंबई|  वैश्विक महामारी कोविड-19 की तीसरी लहर के खत्म होने के साथ लगभग सभी उद्योगों में मजबूत वृद्धि होने से इस साल फरवरी पिछले महीने की तुलना में नियुक्ति गतिविधियों में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

‘मॉनस्टर रोजगार सूचकांक’ के मुताबिक, फरवरी, 2022 में सालाना आधार पर प्रतिभाओं की मांग सात प्रतिशत बढ़ी। वहीं जनवरी, 2022 की तुलना में फरवरी में नियुक्ति गतिविधियां तीन प्रतिशत बढ़ गईं। विविध उद्योगों में डिजिटलीकरण को अधिकाधिक अपनाने के साथ बीपीओ/आईटी क्षेत्र में 11 फीसदी की मजबूत वृद्धि देखी गई।

मॉनस्टर रोजगार सूचकांक, मॉनस्टर इंडिया का ऑनलाइन रोजगार गतिविधियों का मासिक आधार पर वृहद विश्लेषण करता है। रिपोर्ट में कहा गया कि लगभग सभी अनुभव स्तर के पेशेवरों की मांग निरंतर बनी हुई है जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है। सूचकांक में जिन भी शहरों में रोजगार संबंधी आंकड़ों पर नजर रखी जाती है, उनमें सभी जगह वृद्धि देखी गई।

दिल्ली 13 प्रतिशत के साथ रोजगार गतिविधियों में सबसे आगे रही। मुंबई में यह आठ फीसदी, अहमदाबाद में सात फीसदी, चेन्नई में सात फीसदी, हैदराबाद में छह फीसदी, कोयंबटूर में छह फीसदी, बेंगलुरु में छह फीसदी और जयपुर में छह फीसदी रहा।

मॉनस्टर डॉट कॉम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी शेखर गरिसा ने कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था महामारी की तीसरी लहर के प्रभाव से सफलतापूर्वक बाहर आ चुकी है। अनेक उद्योगों और सभी शहरों में फरवरी में सुधार का चलन नजर आया है विशेषकर यात्रा और शिक्षा के क्षेत्र में।

प्रमुख खबरें

6000 सैनिक, RDX, तोप, टैंक से होगा हमला, TTP ने पाकिस्तान के पुख्ता इलाज का पूरा रोडमैप कर लिया तैयार

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

17 साल का वनवास समाप्त कर बांग्लादेश में लौटा प्रिंस, अब यूनुस की होगी छुट्टी?

Tech Tips: लैपटॉप गर्म हो रहा है? जानें कब चार्जिंग पर रखना खतरनाक हो सकता है