17 साल की नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, घरवालों ने जमीन में दफनाया; पुलिस ने दर्ज किया केस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2022

बांदा (उप्र)। जिले की नरैनी कोतवाली अंतर्गत गुढ़ा कला गांव के मजरे बजरंग चौराहा क्षेत्र में 17वर्षीय एक लड़की के जमीन में दफनाए गए शव को निकालकर पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया। थाना प्रभारीराकेश कुमार तिवारी ने बताया कि बुधवार को गुढ़ा कला गांव के मजरे बजरंग चौराहा क्षेत्र निवासी देशराज राजपूत की 17 साल की बेटी रैना की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थीजिसे उसके परिजनों ने अपने घर के पीछे बने पशुबाड़े में दफना दिया था। उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया कि लड़की की हत्या कर शव छिपाया गया है।

इसे भी पढ़ें: पत्नी की हत्या के मुख्य गवाह पति को अदालत के बाहर मारी तीन गोली, मौके पर ही मौत

तिवारी ने बताया कि उपजिलाधिकारीनरैनी और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बृहस्पतिवार रात शव को जमीन से निकाला गया और शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में देशराज ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की हैजबकि कुछ ग्रामीणों के अनुसार, उसकी हत्या की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिल पाई है तथा लड़की के पिता और कुछ परिजनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास