कोरोना महामारी के कारण भारत में बढ़ी गरीबी? राहुल का मोदी पर निशाना

By अंकित सिंह | Jun 17, 2021

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना महामारी का कहर जारी है। इन सबके बीच कोरोना महामारी की वजह से गरीबी बढ़ने का भी दावा किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के कारण भारत में गरीबी सबसे ज्यादा बढ़ी है। इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि देश के पुनर्निर्माण की शुरूआत तब होगी जब प्रधानमंत्री अपनी गलतियों को मानेंगे और विशेषज्ञों की राय पर चलेंगे। राहुल ने एक रिपोर्ट साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘यह भारत सरकार के महामारी कुप्रबंधन का परिणाम है। परंतु अब हमें भविष्य की ओर देखना है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हमारे देश के पुनर्निर्माण की शुरुआत तब होगी जब प्रधानमंत्री अपनी गलतियां स्वीकार करेंगे और विशेषज्ञों की मदद लेंगे। नकारने की मुद्रा में बने रहने से किसी भी चीज का हल नहीं निकलेगा।’’ राहुल गांधी ने जिस रिपोर्ट को साझा किया उसमें कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में गरीबी बड़े पैमाने पर बढ़ी है और इसमें भारत का सबसे अधिक योगदान है।

प्रमुख खबरें

अफगानिस्तान में बंदूकधारी ने शिया मस्जिद में घुसकर छह नमाज़ियों की जान ली

India T20 World Cup Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हार्दिक पंड्या बनें उपकप्तान, केएल राहुल को जगह नहीं

ममता दीदी और भतीजे की विदाई अब सुनिश्चित है, अमित शाह बोले- मोदी सरकार सोनार बांग्ला के सपने को करेगी साकार

Blinken ने Israel यात्रा से पहले हमास पर युद्ध विराम के लिए नया प्रस्ताव स्वीकार करने का दबाव बनाया