Karnataka कांग्रेस में Power Game? CM पद पर बोले DK Shivakumar- Rahul Gandhi से कोई चर्चा नहीं हुई

By अंकित सिंह | Jan 14, 2026

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की राज्य यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पद में बदलाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। पत्रकारों से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं कर्नाटक का कांग्रेस अध्यक्ष हूं और वे विपक्ष के नेता हैं। ये बैठकें और बातचीत प्रोटोकॉल के अनुसार हैं; इन सब पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं की जा सकती... मुख्यमंत्री पद में बदलाव जैसी कोई चर्चा नहीं हुई है। राहुल गांधी ने हमें अच्छा काम जारी रखने के लिए कहा है और हम उसी के अनुसार काम करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Political Crisis | सिद्धारमैया का राहुल गांधी को संदेश! कर्नाटक में 'पावर गेम' के भ्रम को खत्म करें, कैबिनेट विस्तार पर मांगी चर्चा


डीके शिवकुमार ने आगे कहा कि बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (एनआरईजीए) की प्रगति सहित विकास संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा हुई और कर्नाटक के राजनीतिक परिदृश्य पर भी विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा, "हमने एनआरईजीए के संबंध में हो रही प्रगति पर भी बात की। हमने राज्य में भाजपा की राजनीति पर भी चर्चा की। दिल्ली दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा, "मैं 16 जनवरी को दिल्ली जा रहा हूँ।"


इससे पहले आज कांग्रेस विधायक अशोक पट्टन ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को दिल्ली आने का निमंत्रण दिया है, लेकिन बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है। बेंगलुरु में एएनआई से बात करते हुए पट्टन ने कहा कि राहुल गांधी ने एक दिन पहले ही दोनों नेताओं को यह संदेश दे दिया था। उन्होंने कहा कि कल राहुल गांधी ने दोनों (मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार) को दिल्ली आने के लिए कहा। तारीख अभी तय नहीं हुई है। तारीख तय होने के बाद दोनों वहाँ जाएँगे।

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka के Mangaluru में झारखंडी मजदूर पर जानलेवा हमला, बांग्लादेशी समझकर बेरहमी से पीटा गया


उन्होंने आगे कहा कि वे संक्रांति के बाद दिल्ली जा सकते हैं और मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के बाद सब ठीक हो जाएगा। यहां मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना पर प्रकाश डालते हुए पट्टन ने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल की इच्छा है। हम सभी मंत्रिमंडल में फेरबदल की मांग कर रहे हैं। मैं भी मंत्री पद का इच्छुक हूं।

प्रमुख खबरें

I-PAC raids: कोई फाइल-दस्तावेज...ED छापामारी मामले में ममता की याचिका HC ने की खारिज

Maharashtra civic body polls: EVM के साथ PADU मशीन के इस्तेमाल पर घमासान, उद्धव ने EC को लिखा लेटर, आयोग ने दी सफाई

Chhattisgarh में नक्सलवाद की टूटी कमर, Operation Poona Margem से 29 माओवादियों ने डाले हथियार

Chief Of Army Staff General Upendra Dwivedi ने NCC Cadets को Gen Z के सबसे शक्तिशाली प्रतिनिधि बताया