वेनेजुएला में राजधानी काराकास सहित 17 राज्य अंधकार में डूबे!

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2019

काराकस। राजधानी काराकस सहित वेनेजुएला के कई हिस्सों में सोमवार को बड़े पैमाने पर बिजली की आपूर्ति ठप रही। इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने यह जानकारी साझा की। काराकस में स्थानीय समयानुसार शाम चार बजकर 41 मिनट (मानक समय रात 8:41) पर बिजली गुल हो गई जबकि देश के अन्य हिस्सों में भी बिजली आपूर्ति ठप होने की जानकारी एक-एक कर सोशल मीडिया पर साझा की गई। सरकारी बिजली वितरण कंपनी कॉर्पोइलेक ने केवल काराकस के प्रभावित इलाकों में बिजली गुल होने की खबर दी।

इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला में स्वतंत्रता दिवस पर गुइदो ने निकाली रैली, मादुरो ने किया सैन्य परेड का नेतृत्व

वेनेजुएला के हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं। वहां की मौजूदा राजनीतिक स्थिति ने भी हालात को बेकाबू करने का काम किया है। वर्तमान में वहां पर निकोलस मदुरो और जुआन गुइदो के बीच जबरदस्‍त खींचतान चल रही है। वहीं अमेरिका ने यहां के राजनी‍तिक संकट की आग को भड़काने में घी का काम किया है। गुइदो ने यहां पर खुद को राष्‍ट्रपति घोषित कर सेना से मदुरो का हुक्‍म मानने से इंकार करने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला जेल में हथियारबंद कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प में 23 कैदियों की मौत

प्रमुख खबरें

International Dance Day: हर साल 29 अप्रैल को मनाया जाता है इंटरनेशनल डांस डे, जानिए कैसे हुई इसकी शुरूआत

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार