By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2022
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वह, ‘ओवर-द-टॉप’ (ओटीटी) मंच ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ की एक वेब सीरीज में नजर आएंगी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर ललित मोदी संग रिलेशनशिप पर ट्रोल किये जाने पर बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
अभिनेत्री काजोल वेब सीरीज की दुनिया में रखने जा रही हैं कदम
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वह, ‘ओवर-द-टॉप’ (ओटीटी) मंच ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ की एक वेब सीरीज में नजर आएंगी। इससे पहले, काजोल ने ‘नेटफ्लिक्स’ की फिल्म ‘त्रिभंगा’ के साथ 2021 में ओटीटी मंच पर अपनी नई पारी की शुरुआत की थी। ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ की ओर से जारी बयान के अनुसार, अभिनेत्री (47) ने कहा कि एक नए स्वरूप में काम करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन मुझे चुनौतियों का सामना करना पसंद है।
अब आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बनेगा तेलुगू रीमेक, चिरंजीवी ने किया ये ट्वीट
मेगास्टार चिरंजीवी ने आमिर खान अभिनीत ‘लाल सिंह चड्ढा’ का तेलुगू रीमेक बनाने की घोषणा शनिवार को की। हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स अभिनीत 1994 की फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ के हिंदी रीमेक का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। चिरंजीवी ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा है कि वह ‘लाल सिंह चड्ढा’ का तेलुगू रीमेक बनाने को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं।
कॉफी विद करण के पहले एपिसोड में करण जौहर ने दोनों अभिनेत्रियों सारा अली खान और जान्हवी कपूर से सवाल पूछा कि क्या वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करना पसंद करेंगी। करण के इस सवाल को सुनकर अभिनेत्रियां पहले तो हैरान रह गयी और फिर जान्हवी ने जवाब देते हुए कहा कि नहीं , मैं दोबारा पीछे नहीं जा सकती। इसी सवाल के जवाब में सारा ने कहा कि इसका सही जवाब है नहीं, शायद यही सही जवाब है।
आईपीएल के पूर्व चेयरमैन और बिजनेसमैन ललित मोदी और सुष्मिता सेन इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में हैं। जब से ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ रिलेशन में होने को लेकर खुलासा किया है तभी से लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलर्स लगातार सुष्मिता को 'गोल्ड डिगर' कह रहे हैं। ट्रोलर्स का कहना है कि सुष्मिता सेन पैसों के लिए ललित मोदी के साथ रिलेशनशिप में हैं। इस पर अब सुष्मिता सेन ने चुप्पी तोड़ी है और ट्रोल करने वालों पर पलटवार किया है।