प्रज्नेश गुणेश्वरन ने झे ली को हराकर निंग्बो चैलेंजर के क्वार्टर फाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2018

नयी दिल्ली। प्रज्नेश गुणेश्वरन बुधवार को दूसरे दौर में झे ली को पराजित कर निंग्बो चैलेंजर के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये जिससे वह एकल के मुख्य ड्रा में एकमात्र भारतीय टेनिस खिलाड़ी बने हुए हैं। चेन्नई के इस खिलाड़ी ने चीनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दूसरे दौर में 6-3, 2-6, 7-6 से शिकस्त दी। भारतीय खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन, सुमित नागल और साकेत मायनेनी पहले दौर में ही बार हो गये थे।

अप्रैल में एनिंग में कुनमिंग ओपन जीतने वाले 28 वर्षीय प्रज्नेश का सामना युनसियोंग चुंग से होगा जिन्होंने रामकुमार को शुरूआती दौर में बाहर किया था। रामकुमार और नागल पुरूष युगल स्पर्धा से भी पहले दौर में बाहर हो गये थे लेकिन मायनेनी और एन श्रीराम बालाजी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। बालाजी और मायनेनी ने पहले दौर में हिरोकी मोरिया और रूबिन स्टाथम की जोड़ी को 6-0 6-3 से शिकस्त दी।

प्रमुख खबरें

हैमस्ट्रिंग चोट के कारण श्रीलंका लौटेंगे CSK के तेज गेंदबाज पाथिराना

भारत, घाना के बीच दोनों देशों की भुगतान प्रणालियों को आपस में जोड़ने पर सहमति बनी

Lok Sabha Elections 2024 । मेरा भारत, मेरा परिवार... Dhaurahara में PM Modi ने जनता से कहा- मुझे आपके क्षेत्र का विकास करना है

प्रियंका चोपड़ा ने करीना कपूर के लिए प्यारा संदेश पोस्ट किया, यूनिसेफ परिवार में बेबो का किया स्वागत