दलित हिंसा के लिए मोदी सरकार और SC है जिम्मेदार: प्रकाश अंबेडकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2018

पुणे। भारिपा बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि दलित संगठनों के आहूत राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान विभिन्न राज्यों में आज हुई हिंसा के लिए उच्चतम न्यायालय एवं केंद्र जिम्मेदार हैं। हिंसा में 9 व्यक्तियों की जान चली गयी तथा कई अन्य घायल हुए। बंद के दौरान विभिन्न राज्यों में दलित प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों की आवाजाही बाधित की, पुलिस के साथ झड़प की तथा वाहनों में आग लगा दी।

महान दलित विचारक बी आर अंबेडकर के पोता प्रकाश अंबेडकर ने कहा, ‘सरकार और उच्चतम न्यायालय इस हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं। सरकार दलित समुदायों के लिए असुरक्षित माहौल रच रही है। शीर्ष अदालत द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण कानून में कथित रुप से शिथिल बनाये जाने से यह समुदाय सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य हुआ।’

उन्होंने कहा कि सरकार हिंसा फैलने से रोकने के लिए समय से कदम उठाने में नाकाम रही। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं मालूम कि किसने बंद का आह्वान किया। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर यह आहवान किया गया था लेकिन सरकार ने उस आह्वान को गंभीरता से नहीं लिया।’ 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा