Koo ऐप से अब प्रकाश जावड़ेकर भी जुड़े, ट्विटर पर दी जानकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2021

नयी दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी शुक्रवार को स्वदेशी माइक्रो ब्लॉगिंग मंच ‘कू’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया। इस पर, कई मंत्री अपना अकाउंट पहले ही बना चुके हैं। अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से घोषणा करते हुए जावड़ेकर ने कहा, ‘‘अब मैं भी कू पर हूं, जो मेक इन इंडिया माइक्रो ब्लॉगिंग मंच है। आप मुझसे कू ऐप पर जुड़ सकते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: पीएम किसान योजना के तहत 10.74 किसानों को 1,15,276 करोड़ जारी: केंद्र

इस ऐप को दस महीने पहले शुरू किया गया था, लेकिन पिछले कुछ हफ्ते में इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है क्योंकि ट्विटर के साथ चल रहे गतिरोध के बीच कई केंद्रीय मंत्रियों और सरकारी विभागों ने स्वदेशी माइक्रो ब्लॉगिंग मंच का समर्थन किया है। रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि वह ‘कू’ पर हैं और लोगों को इस पर जुड़ने की अपील की। ‘कू’ के सह संस्थापक मयंक बिदावटाका ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कू ट्विटर जैसा ही है और अब 30 लाख से अधिक लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

बातचीत के जरिए हल हो सारे मसले, उमर अब्दुल्ला बोले- पाकिस्तान और हिंदुस्तान मिलकर...

रियलिटी शो में मजाक बनाए जाने पर Karan Johar हुए दुखी, एकता कपूर का मिला समर्थन

T20 World Cup से पहले फंसा पेंच, आयरलैंड सीरीज के लिए वीजा ना मिलने से बाहर हो सकते हैं Mohammad Amir

अकाली दल के उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान, चुनाव लड़ने से किया इनकार, पार्टी भी छोड़ी