प्रणव-अक्षय चाइना मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुँचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2016

चांगझू। प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवालकर की भारतीय पुरूष जोड़ी ने चाइना मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज यहां पहले दौर में सीधे गेम में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में प्रवेश किया। प्रणव और अक्षय ने सिंगापुर के योंग काई टेरी ही और कीन हीन लो को 21-18 21-13 से हराया। उनका अगला मुकाबला वांग यिल्यु और च्यांग वेन की सातवीं वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी से होगी। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को हालांकि नीदरलैंड के रूड बोस्क और ओलिवर लेडन डेविस के हाथों पहले दौर में 19-21 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।

 

स्विस ओपन विजेता एचएस प्रणय ने मंगलवार को पुरूष एकल के पहले दौर में मलेशिया के जू वेन सूंग को 19-21 21-14 21-18 से हराया था। भारत के चोटी के खिलाड़ी के श्रीकांत को हालांकि चीनी ताइपै के लिन यु सीन के हाथों 21-12 21-17 से हारने के कारण पहले दौर में बाहर होना पड़ा। राष्ट्रीय चैंपियन समीर वर्मा प्रतियोगिता से हट गये थे।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी