प्रणय, समीर और शुभंकर स्विस ओपन के दूसरे दौर में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2017

बासेल (स्विट्जरलैंड)। गत चैम्पियन एचएस प्रणय के अलावा समीर वर्मा और शुभंकर डे ने स्विस ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई। चौबीस साल के प्रणय ने पहले दौर में जर्मनी के डेविड पेंग को 21-15 21-18 से हराया। वह अगले दौर में स्काटलैंड के कीरन मेरिलीस से भिड़ेंगे।जनवरी में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के साथ अपना पहला ग्रां प्री खिताब जीतने वाले 13वें वरीय समीर ने हंगरी के गरगेली क्रोज को 21-10 21-16 से हराया। उनका सामना अगले दौर में जापान के कांता सुनेयामा से होगा।

 

शुभंकर ने भी पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए जर्मनी के एलेक्जेंडर रूवर्स को 17-21 21-17 21-15 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई जहां उनका सामना स्लोवाकिया के इजतोस उत्रोसा से होगा। राष्ट्रीय चैम्पियन सौरभ वर्मा और लखानी सारंग को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा। सौरभ को कड़े मुकाबले में डेनमार्क के रासमुस गेम्के के खिलाफ 21-14 21-23 12-21 से हार झेलनी पड़ी जबकि लखानी को कांता ने 21-11 21-5 से हराया।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति