यूपी: बुलडोजर लेकर पुलिस पहुंची रेपिस्ट के घर, खौफ में आकर खुद कर दिया सरेंडर

By निधि अविनाश | Mar 22, 2022

उत्तर प्रदेश में अपराधियों को बुलडोजर से कुछ ज्यादा ही डर लगने लगा है। यूपी के प्रतापगढ़ में महिला के साथ एक शख्स ने रेप किया जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपी के घर पर बुलडोजर लेकर पहुंच गई। यह देख आरोपी को इतना खौफ आ गया कि उसने अगले ही सरेंडर कर दिया। बता दें कि,आरोपी रेप के बाद से फरार था और पुलिस उसकी तलाश में कई जगह छापेमारी भी कर रही थी। इसको लेकर एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि, अपराध और अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है जिसके तहत आने वाले समय में इसपर और काम होगा।

इसे भी पढ़ें: प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के लिए प्रतिबद्धः जय राम ठाकुर

बदमाशों और आरोपियों के बीच कानून का खौफ बैठ गया है और आरोपियों को लगता है कि अगर वह भाग या छिप जाते है तो उससे उन्हें और कड़ी सजा दी जी सकती है। इसी भय के कारण आरोपी खुद आकर सरेंडर कर रहे हैं।गौरतलब है कि आरोपी ने यूपी के प्रतापगढ़ में एक महिला के साथ रेलवे स्टेशन पर रेप किया था और फिर फरार हो गया था। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए आरोपी के घर बुलडोजर लेकर पहुंच गई थी जिसके बाद खुद आरोपी ने ही आत्मसमर्पण कर दिया। हालांकि, एडीजी ने इस बात को खारिज किया है कि आरोपी ने बुलडोजर के डर से सरेंडर किया। आरोपी ने यूपी के सख्त कानून के खौफ में आकर सरेंडर किया है। 

किन पर चलता है प्रशासन का बुलडोजर? 

यूपी के एडीजी शांत कुमार ने बताया कि, दो केस में बुलडोजर चलता है। पहला अगर किसी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हो रखा हो, तो नोटिस भेजने के बाद भी कोई कड़ी कारवाई नहीं होती तो उसके लिए एक विधिक प्रक्रिया अपनाई जाती है। दूसरा यह कि, अपराधी अपराध करके अगर फरार हो गया है और वारंट के बाद भी सरेंडर नहीं कर रहा तो प्रशासन उसकी उसके अपराध से कमाई संपत्ति पर कुर्की का आदेश लेने के बाद बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करती है।

प्रमुख खबरें

वोटर लिस्ट डाउनलोड: SIR प्रक्रिया जारी- ऑनलाइन वोटर आईडी कैसे प्राप्त करें, लिस्ट में नाम कैसे देखें? जानें पूरी जानकारी

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स