कौशांबी में बेहोश होकर गिरे पीआरडी जवान की अस्पताल में मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2025

कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को साइकिल से ड्यूटी पर जाते समय बेहोश होकर गिर पड़े प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के एक जवान की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पश्चिम शरीरा थाने के प्रभारी त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया कि नागचौरी का पूरा गांव के निवासी पीआरडी जवान सुरेंद्र प्रसाद पांडेय (55) सुबह नौ बजे साइकिल से मंझनपुर मेडिकल कॉलेज ड्यूटी करने जा रहे थे और गांव के बाहर पहुंचने पर रास्ते में बेहोश होकर साइकिल से गिर पड़े।

उन्होंने बताया कि रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने उन्हें देखा और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज कौशांबी में भर्ती कराया, जहांइलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी