राजस्थान के कई इलाकों आज से मानसून पूर्व बारिश होने की संभावना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2025

राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार से मानसून पूर्व बारिश होने की संभावना है जिससे लोगों को कई दिन की प्रचंड गर्मी से राहत मिल सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार उत्तर पश्चिमी राजस्थान व आसपास में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है जिसके प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद बादल गरजने, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने तथा बारिश होने की संभावना है।

इसके अनुसार राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने तथा 20 जून से बारिश की तीव्रता व क्षेत्र में और बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। इसने संभावना जताई है कि आंधी बारिश के असर से आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट हो सकती है और लोगों को कई दिन की भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। राज्य के श्रीगंगानगर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान रिकॉर्ड 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी का व्रत करने से हर क्षेत्र में मिलती है सफलता, जानिए पूजन विधि और महत्व

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.58 प्रति डॉलर पर

Punjab Police ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी माड्यूल का भंडाफोड़ किया

RBI ने बैंकों को MSME Loans को बाहरी मानक से जोड़ने की सलाह दी: सरकार