Premier League: माइकल कैरिक की जीत से यूनाइटेड में नई उम्मीद, आर्सेनल और टोटेनहम को झटका

By Ankit Jaiswal | Jan 18, 2026

मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए शनिवार का दिन खास रहा। क्लब की कमान अंतरिम तौर पर संभाल रहे माइकल कैरिक ने मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ अपने पहले ही मैच में शानदार शुरुआत की। ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मुकाबले में यूनाइटेड ने सिटी को 2-0 से मात दी। यह कैरिक का दूसरी बार अस्थायी रूप से मुख्य कोच के तौर पर पहला मैच था, जिन्हें इसी महीने रूबेन अमोरिम को हटाए जाने के बाद यह जिम्मेदारी दी गई।


गौरतलब है कि 44 वर्षीय कैरिक इससे पहले 2021 में भी थोड़े समय के लिए यूनाइटेड के कार्यवाहक कोच रह चुके हैं। मैच से पहले उन्होंने कहा था कि क्लब में अब भी “मैजिक” बाकी है, और मैदान पर उनकी टीम ने उसी सोच को उतारकर दिखाया है। दूसरे हाफ में ब्रायन मबेउमो और पैट्रिक डॉर्गु के गोलों ने यूनाइटेड की जीत पक्की की। मौजूद जानकारी के अनुसार, यूनाइटेड का प्रदर्शन इतना प्रभावशाली रहा कि स्कोरलाइन और बड़ी हो सकती थी, लेकिन कुछ मौकों पर फिनिशिंग की कमी दिखी।


मैच के बाद कैरिक ने कहा कि यह शानदार शुरुआत है और खिलाड़ी बेहतरीन रहे। उनके अनुसार निरंतरता ही सफलता की कुंजी है और अगर टीम इसे पकड़ लेती है, तो आगे रास्ता आसान हो सकता है। वहीं सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने भी माना कि उनकी टीम इस मैच में अपेक्षित स्तर पर नहीं थी और बेहतर टीम ने जीत हासिल की।


दूसरी तरफ, प्रीमियर लीग की शीर्ष टीम आर्सेनल को निराशा हाथ लगी। नॉटिंघम फॉरेस्ट के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में 0-0 की बराबरी के बाद आर्सेनल अंक तालिका में बढ़त को और मजबूत करने का मौका गंवा बैठा है। हालांकि टीम अब भी सात अंकों की बढ़त बनाए हुए है, लेकिन कोच मिकेल आर्टेटा फैसलों से संतुष्ट नहीं दिखे। उनका मानना है कि उनकी टीम को एक स्पष्ट पेनल्टी मिलनी चाहिए थी, जिसे रेफरी ने नजरअंदाज किया।


उधर टोटेनहम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। वेस्ट हैम के खिलाफ 2-1 की हार के बाद टीम 14वें स्थान पर पहुंच गई। गौरतलब है कि वेस्ट हैम नवंबर के बाद पहली लीग जीत दर्ज करने में सफल रहा। स्टॉपेज टाइम में कैलम विल्सन के गोल के बाद टोटेनहम के समर्थकों ने कोच थॉमस फ्रैंक के खिलाफ नाराज़गी जाहिर की है। इस सीजन घरेलू मैदान पर सिर्फ दो जीत ने फ्रैंक पर दबाव और बढ़ा दिया।


डिफेंडिंग चैंपियन लिवरपूल भी अंक गंवाने से नहीं बच सका है। एनफील्ड में बर्नले के खिलाफ 1-1 की बराबरी के बाद टीम को संतोष करना पड़ा। फ्लोरियन विर्ट्ज़ ने लिवरपूल को बढ़त दिलाई थी, लेकिन दूसरे हाफ में मार्कस एडवर्ड्स के गोल ने मुकाबला बराबरी पर ला दिया। विर्ट्ज़ ने माना कि इतने मौके बनाने के बावजूद जीत न मिलना निराशाजनक है।


अन्य मुकाबलों में चेल्सी ने ब्रेंटफोर्ड को 2-0 से हराया है, सुंदरलैंड ने क्रिस्टल पैलेस को मात दी, जबकि लीड्स ने फुलहम के खिलाफ आखिरी मिनटों में गोल कर अहम जीत दर्ज की। कुल मिलाकर, प्रीमियर लीग में यह दौर साफ दिखा रहा है कि जहां कुछ टीमों के लिए नई शुरुआत की उम्मीद जगी है, वहीं कुछ के लिए दबाव और सवाल दोनों बढ़ते जा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Elon Musk vs. OpenAI: सैम ऑल्टमैन को खुली चेतावनी, मुकदमे में बड़े खुलासों के संकेत

बजट 2026 से पहले संकेत: वित्तीय घाटा 4.3% रहने का अनुमान, पूंजीगत खर्च में तेज़ बढ़ोतरी

India vs New Zealand निर्णायक वनडे: इंदौर में अर्शदीप की एंट्री, भारत ने चुनी गेंदबाज़ी

बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम फिर खेल के लिए तैयार, आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों की उम्मीद जगी