Dum Aloo Recipe: घर पर बनाकर तैयार करें रेस्टोरेंट स्टाइल दम आलू, मेहमानों के मुंह से भी निकलेगा वाह-वाह

By अनन्या मिश्रा | May 31, 2025

आलू खाना तो लगभर हर किसी को पसंद है। वहीं ऐसी कई डिश हैं, जिनमें आलू का इस्तेमाल होता है। वहीं आपने भी कई बार दम आलू खाया होगा। बता दें कि आप घर पर रेस्टोरेंट स्टाइल दम आलू बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी नहीं करनी होगी। ऐसे में आप भी फटाफट रेस्टोरेंट स्टाइल दम आलू बनाकर मेहमानों को खुश कर सकती हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपके साथ रेस्टोरेंट स्टाइल दम आलू की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। हालांकि इस डिश को बनाने के दौरान आप कुछ बातें ध्यान में रखें। इससे घर पर ही होटल जैसा स्वादिष्ट दम आलू बनकर तैयार हो जाएगा।


दम आलू सामग्री

छोटे वाले आलू - हल्के उबले

दालचीनी

काजू

लौंग

जीरा

तेज पत्ता

बड़ी इलायची

हरी धनिया 

प्याज

हरी मिर्च

दही

टमाटर

लहसुन

अदरक

इसे भी पढ़ें: How to Store Garlic: यहां जानिए लहसुन को स्टोर करने का सही तरीका, लंबे समय तक रहेगा फ्रेश


ऐसे बनाएं दम आलू

सबसे पहले छोटे-छोटे आलू को उबाल लें और फिर उनमें छेद कर एक बाउल में रखें। इसके बाद छेद किए गए आलू पर नमक, लाल मिर्च, हल्दी और दही मिलाकर अलग रख दें। इसके बाद गैस पर कड़ाही रखें और हल्का सा तेल डालें। जब तेल गर्म हो जाए, तो इसमें दालचीनी, काजू, लौंग, जीरा, तेज पत्ता, लहसुन, प्याज और अदरक डालकर भूनें। जब यह भुन जाए, तो इसको मिक्सर में डालकर पीस लें। वहीं टमाटर को बारीक पीस लें।


इसके बाद कड़ाही गैस पर चढ़ाकर इसमे तेल डालें और इसको गर्म होने दें। फिर तेल में थोड़ा सा जीरा और हींग का तड़का लगाएं। अब जो सामग्री आपने पीसा था, उसको कड़ाही में डाल दें। फिर इसमें धनिया, हल्दी और मिर्च पाउडर मिलाएं। नमक डालकर मसाले को पकाएं। एक पैन लेकर इसमें हल्का सा तेल डालकर आलू को भूनें। जब आलू भुनने लगे तो ऊपर से मसाला डालकर अच्छे से चलाएं। फिर ऊपर से कसूरी मेथी डालें। जब इसमें रंग और खुशबू आने लगे तो हल्का सा पानी डालकर पका लें। पक जाने के बाद हरी धनिया से गार्निश करें। इस आसान तरीके से दम आलू बनकर तैयार हो जाएगा।

प्रमुख खबरें

दावोस में WEF की बैठक, 5 राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

PM मोदी अच्छे दोस्त और भारत अहम रणनीतिक साझेदार, अमेरिकी दूतावास ने शेयर किया ट्रंप का संदेश

Maharashtra: नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली कंपनी के ऊपर मंडराता दिखा ड्रोन, पुलिस ने शुरू की जांच

Goa Nightclub Fire Case : लूथरा ब्रदर्स को पटियाला हाउस कोर्ट में किया गया पेश, पछतावे के सवाल पर जोड़े हाथ