67 सालों में पहली बार अमेरिका में दी जाएगी महिला कैदी को मौत की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2021

मिशन (अमेरिका)।अमेरिकी सरकार नेमिसूरी में रहने वाली एक गर्भवती महिला की हत्या करने के बाद उसके गर्भ से बच्ची को निकालकर अपने कब्जे में ले लेने की दोषी कैनसास की निवासी एक महिला को मौत की सजा देने की तैयारी मंगलवार को पूरी कर ली। अमेरिका में लगभग सात दशक के बाद किसी महिला कैदी को मृत्युदंड दिया जाना है। लीजा मोंटगोमेरी को इंडियाना के तेर्रे हाउते में एक केन्द्रीय कारागार में मृत्युदंड दिया जाना है।

इसे भी पढ़ें: कौन है भारतवंशी विजया गड्डे जिसने ट्रंप का ट्विटर बंद कराने का लिया था फैसला?

मोंटगोमेरी को  नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ लेने से आठ दिन पहले मौत की सजा दी जानी है, जो मौत की सजा के खिलाफ रहे हैं। मामला 16 साल पुराना है। 16 दिसंबर 2004 कोमोंटगोमेरी एक कुत्ते को गोद लेने के लिये कैनसास के मेलवर्न में स्थित अपने घर से लगभग 170 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिमी मिसूर कस्बे के स्किडमोर में 23 वर्षीय कुत्ता विक्रेता बॉबी जो स्टिनेट के घर गई और रस्सी से गला दबाकर स्टिनेट की हत्या कर दी। इसके बाद उसने महिला का पेट चीरकर उससे बच्ची को निकाला और फरार हो गई। अगले दिन उसे गिरफ्तार कर नवजात बच्ची को छुड़ा लिया गया। उस बच्ची का नाम विक्टोरिया जो है, जो अब 16 साल की हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

रोजाना मस्कारा का इस्तेमाल: कहीं बन न जाए आंखों की सेहत के लिए खतरा, जानें क्या हैं जोखिम

Mohan Bhagwat से पूछा गया- Modi का उत्तराधिकारी कौन होगा? संघ प्रमुख ने हाथ के हाथ दे दिया जवाब

Iran में हो रहा कुछ बड़ा? हलचल तेज, इजरायल में मचा हड़कंप

वोट चोरी का फेक नैरेटिव गढ़ने की कोशिश कर रहा विपक्ष, लोकसभा में बोले अमित शाह, SIR वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण