J&K में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का प्रस्ताव पेश, शाह 7 बजे देंगे आरक्षण संशोधन विधेयक पर जवाब

By अभिनय आकाश | Jul 01, 2019

नई दिल्ली। लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक और राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया। अमित शाह शाम सात बजे जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक पर बोलेंगे। मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए दोनों प्रस्तावों का सपा, राजद, टीएमसी, बीजद, जदयू ने समर्थन किया। सपा के सांसद रामगोपाल यादव ने जम्मू कश्मीर आरक्षण बिल का समर्थन करते हुए कहा कि राष्ट्रपति शासन की अवधि खत्म हो रही है और इतनी जल्दी चुनाव नहीं हो सकते। वहीं टीएमसी सांसद डेरेक ने कहा कि भारतीयों को फायदा मिले इसलिए हम जम्मू कश्मीर आरक्षण बिल और राष्ट्रपति शासन बढ़ाने के प्रस्ताव का भी समर्थन करते हैं।

इसे भी पढ़ें: लोकमहत्व से जुड़े कई महत्वपूर्ण मु्ददे विशेष उल्लेख के जरिये राज्यसभा में उठाए गए

बीजद सांसद प्रसन्न आचार्य ने कहा कि कल राष्ट्रपति शासन खत्म हो जाएगा इस वजह से बीजद प्रस्ताव का समर्थन करती ह। इसके अलावा जदयू सांसद रामचंद्र प्रसाद ने जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को बढ़ाने के प्रस्ताव और आरक्षण बिल का समर्थन किया। राजद सांसद मनोज झा ने भी कश्मीर पर लाए गए दोनों प्रस्तावों का समर्थन किया। राज्यसभा में जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पर बोलते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा कि 2 जुलाई को राष्ट्रपति शासन की अवधि खत्म हो रही है। इसलिए आज का प्रस्ताव इस शासन को और 6 माह बढ़ाने का प्रस्ताव है।

प्रमुख खबरें

कांग्रेस और इंडी गठबंधन को ना हमारी आस्था की परवाह है और ना ही देशहित की, विपक्ष पर बरसे PM Modi

क्या युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं रूस-अमेरिका? पश्चिमी देशों के खिलाफ परमाणु अभ्यास करेगा रूस

IPL 2024: MI के कोच पोलार्ड का बयान, कहा- बुमराह को आराम देने का कोई इरादा नहीं

Met Gala 2024: Alia Bhatt ने अपने साड़ी लुक से चुरा ली लाइमलाइट, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है तारीफ