कोरोना वायरस पर राज्यपालों और उपराज्यपालों को संबोधित कर सकते है राष्ट्रपति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2020

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कोरोना वायरस महामारी पर जल्द ही सभी राज्यपालों और उपराज्यपालों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित कर सकते है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल सभी लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए जल्द ही राज्यपालों और उपराज्यपालों को संबोधित कर सकते है। संवैधानिक प्रमुखों की भागीदारी को दुनियाभर में उभर रहे चिकित्सा संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ कई बैठकें की थी और उनसे 21 दिनों के लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा था। साथ ही मुख्य सचिवों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनाये रखने के भी निर्देश दिये गये थे। देश में अब तक कोरोना वायरस से 13 लोगों की मौत हो चुकी है और इसके संक्रमण के 649 मामले सामने आये है। 

प्रमुख खबरें

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत