विलक्षण नेतृत्व तथा दूरदर्शिता वाले विशाल व्यक्तित्व थे वाजपेयी: राष्ट्रपति कोविंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 16, 2018

नयी दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज कहा कि उनका विराट एवं स्नेहिल व्यक्तित्व हमारी स्मृतियों में सदैव बसा रहेगा। राष्ट्रपति ने अपने शोक संदेश में कहा ‘‘ पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय राजनीति की महान विभूति अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान से मुझे बहुत दुख हुआ है।’’ कोविंद ने कहा कि विलक्षण नेतृत्व, दूरदर्शिता तथा अद्भुत भाषण कौशल उन्हें एक विशाल व्यक्तित्व प्रदान करते थे।

 

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ उनका विराट व स्नेहिल व्यक्तित्व हमारी स्मृतियों में बसा रहेगा।’’ वाजपेयी का लम्बी बीमारी के बाद आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान :एम्स: में निधन हो गया । एम्स के अनुसार, 93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री ने शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली। वाजपेयी को 11 जून 2018 को एम्स में भर्ती कराया गया था और डाक्टरों की निगरानी में पिछले नौ सप्ताह से उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal