चीन के राष्ट्रपति ने कहा, व्यापार करार चाहते हैं, पर ‘संघर्ष’ के लिए भी तैयार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2019

बीजिंग। चीन ने कहा है कि वह अमेरिका के साथ व्यापार करार के लिए काम करना चाहता है लेकिन किसी तरह का ‘संघर्ष’ करने को भी तैयार है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिका के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल से कहा कि व्यापार वार्ता को लेकर चीन का रुख सकारात्मक है। शी ने कहा कि जैसा हम हमेशा कहते रहे हैं कि चीन व्यापार युद्ध शुरू नहीं करना चाहता है लेकिन वह इससे घबराता भी नहीं है। जब जरूरत होगी तो हम जवाबी प्रतिक्रिया देंगे, लेकिन अभी सक्रिय तरीके से व्यापार करार के लिए प्रयास कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन ने अपनी इकोनॉमी के अनुमान को 2.1 प्रतिशत बढ़ाया

शी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि हम परस्पर सम्मान और समानता के आधार पर पहले चरण के करार पर काम कर रहे हैं। ब्लूमबर्ग न्यू इकनॉमी फोरम के प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंगर, पूर्व वित्त मंत्री हैंक पॉलसन, पूर्व व्यापार प्रतिनिधि माइक फ्रोमैन और अन्य लोग शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत में शी ने इस बात पर जोर दिया कि किसी तरह के करार के लिए परस्पर सम्मान और समानता सबसे जरूरी है। 

प्रमुख खबरें

Delhi में हवा ‘बेहद खराब’, न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या रवाना

अवमानना की कार्यवाही के लिए सर्वोच्च अधिकारी उत्तरदायी होगा : Allahabad High Court

Odisha के पुरी में दिव्यांग महिला से बलात्कार, कड़ी कार्रवाई की मांग