Russia Robot: राष्ट्रपति पुतिन ने की 'ग्रीन' रोबोट के डांस की तारीफ, पिछली फजीहत पर रूस का जवाब

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 23, 2025

हालिए में रुस ने सबसे बड़े बैंक Sberbank ने हाई-प्रोफाइल एग्जीबिशन का आयोजन किया है, जिसमें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रुस की नई टेक्नोलॉजी, AI सिस्टम व भविष्य के रोबोटिक प्लान को दिखाया है। इस खास अवसर पर पुतिन का स्वागत एक ह्यूमनॉइड एआई रोबोट ने डांस करके किया, जिसका नाम ग्रीन था। 


ग्रीन ने पुतिन के सामने अपना परिचय देते हुए कहा कि उसका नाम ग्रीन है और वह रूस का पहला ह्यूमनॉइड रोबोट है। उसने बताया कि वह पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संचालित है और उसके हाव-भाव व आवाज इंसानों जैसी हैं। बातचीत के दौरान पुतिन मुस्कुराते रहे।


पुतिन ने रोबोट का डांस देखकर तारीफ की


बातचीत के बाद, 'ग्रीन' ने अपना फेवरेट म्यूजिक बजाया और राष्ट्रपति पुतिन के सामने डांस करना शुरु कर दिया है। यह कार्यक्रम स्टेट टीवी पर भी टेलीकास्ट हुआ है। रोबोट के डांस में ग्रेस और स्मूद मूवमेंट्स थी, जो यह दर्शाती हैं कि रूसी रोबोटिक्स ने अपनी पिछली कमियों को दूर कर लिया है। रोबोट का शानदार डांस देखकर राष्ट्रपति पुतिन मु्स्कराए और उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। ग्रीन का डांस देखकर उन्होंने कहा, बहुत सुंदर। वैसे एक्सपर्ट रुस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं, जो दर्शाता है कि रूस ह्यूमनॉइड रोबोट्स के विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा रहा है।


लड़खड़ा कर गिर गया था आइडॉल


यह सफल प्रदर्शन इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि कुछ दिन पहले ही रूस को बड़ी किरकिरी का सामना करना पड़ा था। देश के पहले ह्यूमनॉइड एआई रोबोट ‘आइडॉल’ ने लॉन्चिंग के दौरान मंच पर संतुलन खो दिया था और गिर पड़ा था। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर उसकी खूब खिल्ली उड़ाई गई थी। ऐसे में अब ग्रीन रोबोट का पुतिन के साथ सुचारू बातचीत और डांस रूस के रोबोटिक कार्यक्रम को लेकर उठ रहे सवालों की दिशा बदलने में महत्वपूर्ण साबित हुआ है। वहीं, इस एग्जीबिशन में Sberbank ने अन्य तकनीकी नवाचारों को भी प्रदर्शित किया। इसमें एक स्मार्ट कैश मशीन भी शामिल थी, जो कैमरे और सेंसर की मदद से ग्राहकों की हेल्थ से जुड़ी जानकारी जैसे कि पल्स, ब्लड प्रेशर आदि को चेक किया जा सकता है। इससे यह पता चलता है कि रूस भविष्य की टेक्नोलॉजी, खासकर AI और रोबोटिक्स को बैंकिंग और अन्य क्षेत्रों में तेजी संघटित कर रहा है। 

प्रमुख खबरें

UGC Regulations 2026 पर क्यों मचा है बवाल? जानिए कैसे 2012 के नियम सभी छात्रों को देते हैं एक समान सुरक्षा कवच

World में बजा भारत का डंका, Remittance हासिल करने में बना सिरमौर, आया $135.4 Billion का Fund

Mamata Banerjee सोमवार को Chief Election Commissioner से मिलेंगी

सीमा पार तस्करी की कोशिश नाकाम; हथियार और दो किलो हेरोइन जब्त: Punjab DGP