राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अपील, संयुक्त परिवार की संस्कृति को बरकरार रखें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2019

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को लोगों से अपील की कि वह ऐसा माहौल बनाएं जिसमें बुजुर्ग लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी और स्वतंत्रता हो। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग किसी समाज की ऐसी संपत्ति हैं जो उसकी विरासत का प्रतिनिधित्व करते हैं। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से ‘अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने बुजुर्गों और संस्थाओं को ‘वयोश्रेष्ठ पुरस्कार’ से सम्मानित किया। 

 

गैर सरकारी संगठनों और सरकार द्वारा की गई कोशिशों की तारीफ करते हुए कोविंद ने कहा, ‘‘हमें भी अपने स्तर पर वरिष्ठ लोगों के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए। एक साथ हमें ऐसा माहौल बनान चाहिए कि उन्हें अभिव्यक्ति की आजादी और स्वतंत्रता मिले।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उन्हें यह महसूस कराना होगा कि उनका योगदान परिवार और समाजके लिए महत्वपूर्ण है। यह उन्हें एक तरह की आत्म संतुष्टि प्रदान करेगा और उनका शरीर और मन स्वस्थ रहेगा।’’ 

इसे भी पढ़ें: पांच राजदूतों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना परिचय पत्र सौंपे

राष्ट्रपति ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें बुजुर्गों का जीवन आसान बनाने के लिए आयुष्मान भारत, रेल किराए में छूट सहित कई अन्य योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी पीढ़ियों को सौहार्दपूर्ण तरीके से साथ रहना चाहिए और संयुक्त परिवार की हमारी संस्कृति को बरकरार रखना चाहिए। वहीं इस मौके पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि उनका मंत्रालय बुजुर्गों को समाज में उनकी सेवा के लिए हर साल वयोश्रेष्ठ सम्मान प्रदान करता है।

 

 

प्रमुख खबरें

भारतीय महिला हॉकी टीम में बड़ा बदलाव, सविता पूनिया की जगह सलीमा टेटे बनीं कप्तान

Siddharth के साथ अपने रिश्ते को रखा लाइमलाइट से दूर, फिर Aditi Rao Hydari अपनी सगाई को क्यों किया पब्लिक? Heeramandi स्टार ने बताई वजह

खूबसूरत सजावट, महलों वाले असाधारण झूमर... तापसी पन्नू और मैथियास बो की शादी का संगीत प्रोग्राम हुआ था बेहद खास | Watch Video

राजस्थान सरकार सुनिश्चित करे कि प्रदेश में कोई बाल विवाह नहीं हो : High Court