मेरठ में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हॉकी में ओलंपिक पदक नहीं जीत पाने के लिये पिछली सरकारें दोषी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2022

मेरठ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक में हॉकी में लंबे समय तक पदक नहीं जीत पाने के लिये पिछली सरकारों को दोषी ठहराते हुए कहा कि देश को खेलों के प्रति उदासीन रवैये के कारण दशकों तक इसके लिये इंतजार करना पड़ा। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता। इससे पहले भारत ने 1980 के मॉस्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के बाद एक जनसभा में मोदी ने कहा ,‘‘ पिछली सरकारों ने युवाओं की क्षमता को महत्व नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

यह सरकार की जिम्मेदारी थी कि खेलों के प्रति समाज का नजरिया बदले लेकिन इसका उलटा हुआ और खेलों के प्रति रवैया उदासीन हो गया।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इसका नतीजा यह हुआ कि हॉकी में हमें पदक के लिये दशकों तक इंतजार करना पड़ा जबकि गुलामी के दौर में मेजर ध्यानचंद जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने देश का परचम लहराया था।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व हॉकी आम मैदानों की बजाय एस्ट्रो टर्फ पर होने लगी है। हम जब तक जागे, बहुत देर हो चुकी थी। अभ्यास से लेकर टीम चयन तक , हर स्तर पर भाई भतीजावाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार था। पक्षपात था और पारदर्शिता जरा भी नहीं थी। हर खेल की यही कहानी थी। पिछली सरकारें नयी तकनीकों, बदलती मांगी और निखरते हुनर के लिये उत्कृष्ट ढांचा नहीं बना सकी।

प्रमुख खबरें

मेरे साथ बहुत बुरा हुआ...स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी से क्या की गुजारिश

Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

दीदी, वाम और श्रीराम: बंगाल का चुनाव, सबका अपना-अपना दांव, प्रदेश की सियासी लड़ाई के पूरे परिदृश्य को 5 प्वाइंट में समझें

जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है, तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश