By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2022
नयी दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को स्विस ओपन जीतने पर बधाई देते हुए रविवार को कहा कि उनकी उपलब्धियां भारत के युवाओं को प्रेरित करती हैं।
सिंधु ने रविवार को बासेल में स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को सीधे गेम में 21-16, 21-8 से हराकर इस सत्र का अपना दूसरा खिताब जीता।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘स्विस ओपन 2022 जीतने पर पीवी सिंधू को बधाई। उनकी उपलब्धियां भारत के युवाओं को प्रेरित करती हैं। उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं।