कृषि कानूनों को निरस्त करने का प्रधानमंत्री का फैसला सही प्रतीत होता है: बीकेएस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2021

नयी दिल्ली|  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़़े भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने शुक्रवार को कहा कि तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय अनावश्यक विवादों और संघर्षों से बचने के लिहाज से सही प्रतीत होता है।

हालांकि, बीकेएस ने किसान नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन जारी रखने का उनका अहंकारी रवैया छोटे किसानों के लिए फायदेमंद नहीं है।

इसे भी पढ़ें: सिखों को नेताविहीन बनाने की गहरी साजिश रची जा रही: सुखबीर बादल

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री के निर्णय का स्वागत किया लेकिन कहा कि वह संसदीय प्रक्रिया के तहत इस घोषणा के प्रभावी होने की प्रतीक्षा करेगा।

बीकेएस के महासचिव बद्री नारायण चौधरी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, इन तीनों किसान कानूनों को निरस्त करने का प्रधानमंत्री का निर्णय अनुचित विवादों और संघर्षों से बचने के लिए एक सही निर्णय प्रतीत होता है।

इसे भी पढ़ें: एसकेएम ने शीतकालीन सत्र में संसद तक रोजाना ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा की

 

बयान में कहा गया है, इन तथाकथित किसान नेताओं का इस तरह का अहंकारी रवैया लंबे समय में हमारे देश के छोटे किसानों के लिए फायदेमंद नहीं है, जिनकी संख्या लगभग 90 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान