प्रधानमंत्री ने भोपाल मेट्रो रेल लाइन का उद्घाटन करने पर सहमति जताई, तारीख की घोषणा जल्द: यादव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2025

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सहमति दे दी है कि वे भोपाल मेट्रो ट्रेन सुविधा और धार जिले में प्रधानमंत्री मित्र पार्क का उद्घाटन करेंगे।

मानसून सत्र के बीच यहां विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बात करते हुए यादव ने उर्वरकों की कथित कमी को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बृहस्पतिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मिला। प्रधानमंत्री ने भोपाल मेट्रो ट्रेन के उद्घाटन और धार जिले में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखने के लिए अपनी सहमति दे दी है, जिससे एक लाख से अधिक नौकरियां पैदा होंगी। बहुत जल्द वह हमें इन कार्यक्रमों की तारीख बता देंगे।’’

उर्वरक के मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने इस मुद्दे पर दोहरा रवैया अपनाया है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के शासन में किसानों को अराजकता का सामना करना पड़ता था। और उस समय जो कालाबाजारी होती थी, उससे सभी अवगत हैं। दुनिया भर में समस्याओं और आयात की चुनौतियों के बावजूद, प्रधानमंत्री ने हर संभव व्यवस्था (उर्वरक प्रदान करने के लिए) की है। लोगों को इस मुद्दे पर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।’’

इससे पहले दिन में कांग्रेस विधायक दल ने विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और दावा किया कि राज्य लगातार गहराते उर्वरक संकट का सामना कर रहा है जिससे किसान परेशान हैं।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस सदस्य खाद की खाली बोरियां और नैनो उर्वरक की प्रतीकात्मक बोतलें लेकर विधानसभा पहुंचे। विपक्षी विधायकों ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों की निंदा करते हुए नारेबाजी भी की।

सिंघार ने आरोप लगाया कि लाखों किसान उर्वरक के लिए कतार में खड़े होते हैं लेकिन राज्य सरकार आंखें बंद किए बैठी है। उन्होंने दावा किया कि मानसून के दौरान किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक नहीं मिल रहा है।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त