प्रधानमंत्री मोदी एवं केंद्रीय मंत्री राजग मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2025

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की एक दिवसीय बैठक रविवार को यहां शुरू हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मंत्रिमंडल के उनके वरिष्ठ सहयोगी शामिल हुए।

कार्यक्रम का आयोजन कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’, जाति आधारित गणना, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और सुशासन के मुद्दे बैठक के एजेंडे में हैं।

भाजपा के सुशासन विभाग के प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे ने एक बयान में कहा कि बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देने के वास्ते एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा तथा अगली जनगणना में जातिगत गणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की जाएगी।

सहस्रबुद्धे ने कहा, ‘‘इस सम्मेलन में विचार-विमर्श का एक महत्वपूर्ण हिस्सा विभिन्न राजग शासित राज्य सरकारों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं पर केंद्रित होगा। संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी योजनाओं पर प्रस्तुतियां देंगे।’’ नेता मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के एक दशक जैसे आगामी कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल

Bareilly में दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत