PM Modi ने जूनियर हॉकी टीम को विश्व कप में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 12, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 में कांस्य पदक जीतने पर बृहस्पतिवार को भारत की पुरुष जूनियर हॉकी टीम को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत का पहला कांस्य पदक जीतने के लिए युवा और जोशीली टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारत के युवाओं की प्रतिभा, दृढ़ता और संकल्प को दर्शाती है।

मोदी ने कहा, ‘‘एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 में इतिहास रचने पर हमारी पुरुष जूनियर हॉकी टीम को बधाई। हमारी युवा और ऊर्जावान टीम ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत का पहला कांस्य पदक जीता है। यह अद्भुत उपलब्धि देशभर के अनगिनत युवाओं को प्रेरित करती है। ’’ भारत ने बुधवार को चेन्नई में हुए एफआईएच पुरुष जूनियर विश्व कप में अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

प्रमुख खबरें

Manipur: राष्ट्रपति मुर्मू ने इंफाल में विस्थापितों से की मुलाकात

भारत वैवाहिक बलात्कार की अनदेखी करने वाले कुछ लोकतंत्रों में से एक : Shashi Tharoor

Supreme Court ने केंद्र से दिव्यांगजन कानून में संशोधन करने को कहा

Mumbai: रेलवे स्टेशन के पास बालकनी का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल