प्रधानमंत्री मोदी,कांग्रेस अध्यक्ष ने दीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन को जन्मदिन की बधाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा कई नेताओं ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को शुक्रवार को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

स्टालिन आज 71 वर्ष के हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन जी को जन्मदिन की बधाई, वह लंबा और स्वस्थ जीवन जिएं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने भी स्टालिन को जन्मदिन की बधाई दी। स्टालिन ने द्रमुक के दिग्गज नेता रहे सीएन अन्नादुरई और एम करुणानिधि के मरीना बीच पर बने स्मारकों पर जा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रमुख खबरें

मोहन भागवत का बड़ा बयान- भारत हिंदू राष्ट्र है और रहेगा, संविधान की मंजूरी की आवश्यकता नहीं

Pilibhit में भटककर आए हिरण को कुत्तों ने हमला कर घायल किया

Delhi Government ने परिवहन विभाग का बजट 60 प्रतिशत बढ़ाकर 9,110 करोड़ रुपये किया

Deoria में मुठभेड़ के बाद तीन गो तस्कर गिरफ्तार