प्रधानमंत्री मोदी पूरे विश्व के लिए प्रेरणा पुरुष है- धरमलाल कौशिक

By दिनेश शुक्ल | Jun 09, 2020

रायपुर।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोरबा में केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल के वर्षगांठ पर जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समूचे विश्व में भारत की साख बढ़ी है और प्रधानमंत्री मोदी पूरे विश्व के लिए प्रेरणा पुरूष है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पहला पांच साल का कार्यकाल आदर्श रहा है और दूसरे कार्यकाल का पहला साल विकास कार्यक्रम को और गति देने वाला वर्ष  है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि  निश्चित तौर पर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर अंत्योदय के विस्तार करने में हम सब सफल हो रहे हैं। इस दिशा में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के किसान करवाए राहुल गांधी और कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर- मंत्री कमल पटेल

 

नेता प्रतिपक्ष द्वारा कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार के एक साल के कार्यकाल पूरे होने पर आम लोगों से मुलाकात कर केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में  विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पूर्व मंत्री व विधायक ननकी राम कवर, जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी, वरिष्ठ भाजपा नेता बनवारी लाल अग्रवाल, लखन लाल देवांगन, पूर्व महापौर जोगेश लंबा, संजय भावनानी तरुण मिश्रा, गोपाल मोदी सहित पार्टी कार्यकर्ता व आमजन मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

Ravindra Jadeja Birthday: भारत का नंबर 1 ऑलराउंडर, जिसने साबित किया, क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, जुनून है

अमेरिका-यूरोप को लगा सबसे बड़ा झटका, मोदी-पुतिन ने मिलकर रूस के लिए UN में पलटा पूरा खेल

Mahaparinirvan Diwas | आंबेडकर की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रेरित किया

Meerut में नौ वर्षीय दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास की सजा