झूठ की लहर में डूबे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: सिद्धू

By अभिनय आकाश | May 06, 2019

नई दिल्ली। एक तरफ जहां देश की सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान जारी है वहीं चुनाव को लेकर राजनीति भी तेज है। कांग्रेस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी को ऊंची दुकान फीकी पकवान बताते हुए कहा कि काम सारा अधूरा है और झूठ पूरा है। उन्होंने कांग्रेस की तुलना अरबी घोड़े से की तो वहीं भाजपा को प्रिंस चार्ल्स का दर्शनी घोड़ा बताया।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश में पहले दो घंटे में 9.76 प्रतिशत मतदान

गंगा सफाई के मुद्दे पर सावल उठाते हुए सिद्धू ने कहा कि पांच साल में गंगा बिल्कुल भी साफ नहीं हुई है, गंगा सफाई की कथनी और करनी में अंतर है। रोजगार के मुद्दे को भी उठाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी को नौकरी नहीं दी गई, सिर्फ कागजों में दिखाया गया है। सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ दर्शन देते हैं, वह अपनी ही झूठ की लहर में डूबेंग। आज अगर देखा जाए तो वाराणसी में गंगा सबसे ज्यादा मैली हो गई है। मोदी के वादे बांस की तरह लंबे और खोखले। उन्होंने आगे कहा कि 2 फीसदी गांव में भी इंटरनेट नहीं चल रहा। बीएसएनएल को बेचने की तैयारी में है। नरेंद्र मोदी सवालों के जवाब नहीं देते हैं, सिर्फ फ्लैगशिप प्रोग्राम चलाते हैं।

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान