लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश में पहले दो घंटे में 9.76 प्रतिशत मतदान

lok-sabha-elections-9-96-percent-voting-in-first-two-hours-in-uttar-pradesh
[email protected] । May 6 2019 10:57AM

आज सुबह लखनऊ में पहले मतदान करने वालों में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बसपा प्रमुख मायावती, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी शामिल रहे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण में सोमवार को हो रहे मतदान में पहले दो घंटे में करीब 9.76 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। चुनाव कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कुछ जगहों से ईवीएम में तकनीकी खराबी आयी, लेकिन उन्हें तुरंत सुधार लिया गया।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: 7 राज्यों की 51 सीटों के लिए मतदान जारी, 10 बजे तक 12.64% वोटिंग

पहले दो घंटे में हुये मतदान में धौरहरा में 11.09 प्रतिशत, सीतापुर में 11.11 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 9.22 प्रतिशत, लखनऊ में 8.78 प्रतिशत, रायबरेली में 9.95 प्रतिशत, अमेठी में 8.17 प्रतिशत, बांदा में 9.98 प्रतिशत, फतेहपुर में 8.85 प्रतिशत और कौशांबी में 10.92 प्रतिशत मतदान हुआ। आज सुबह लखनऊ में पहले मतदान करने वालों में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बसपा प्रमुख मायावती, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें: सैम पित्रोदा बोले- प्रधानमंत्री के राजीव गांधी पर दिए बयान पर आती है शर्म

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़