बालाकोट हवाई हमले में प्रधानमंत्री के बयान गैरजिम्मेदाराना: शरद पवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2019

पुणे। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वे बालाकोट हवाई हमलों को लेकर ‘‘गैर जिम्मेदाराना’’ बयान दे रहे हैं और यह प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व को शोभा नहीं देता। 

 

पवार ने राकांपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नेतृत्व 26 फरवरी को हुए भारतीय वायुसेना के हवाई हमले में ‘‘अपरिपक्व’’ बयान जारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी के ऐसे बयान देश के लिए अच्छे नहीं हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: हवाई हमले का राजनीतिकरण कर रही है भाजपा: चिदंबरम

 

उन्होंने कहा कि मैंने भी कुछ समय के लिए रक्षा मंत्रालय संभाला है और मुझे अच्छे से मालूम है कि मंत्रालय के बाहर के लोगों को हमले में मारे गए लोगों के आंकड़ों के बारे में कभी पता नहीं चलता। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान