तेलंगाना के CM के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर स्कूल की प्रिंसिपल निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2019

हैदराबाद। हैदराबाद के एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर कथित रूप से एक वीडियो डालने पर आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर निलंबित कर दिया गया है। प्रधानाध्यापक लतीफ मोहम्मद खान को सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप डालने पर पहले तो 29 अप्रैल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय राजनीतिक नफ़ा के फेर में प्रदेश की राजनीति से भी हुए सफ़ा

जांच के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने उन्हें सरकारी कर्मचारी के तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित कर दिया। खान ने वीडियो में मुख्यमंत्री पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया था। वह (खान) शहर के मानवाधिकार संगठन सिविल लिबर्टीज मॉनिटरिंग कमिटी के महासचिव भी हैं। खान ने बताया कि 17 मई को निलंबन आदेश जारी किया गया।

इसे भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न के आरोपी पायलट को एयर इंडिया के परिसरों में प्रवेश से रोका

उन्होंने कहा कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया है और वह इस आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह गैर राजनीतिक गतिविधि है और मेरा किसी भी दल से संबंध नहीं है।’’

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana