विजय हजारे ट्रॉफी से ड्रॉप होने पर टूट गए पृथ्वी शॉ, सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया

By Kusum | Dec 17, 2024

इन दिनों पृथ्वी शॉ पर दुखों का पहाड़ टूटा है। टीम इंडिया से बाहर होने का दुख खत्म नहीं हुआ था कि आईपीएल, रणजी और अब घरेलू टूर्नामेंट्स से भी उनका पत्ता साफ होने लगा है। मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती तीन मैच के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें उनका नाम नहीं है। ये देखने के बाद पृथ्वी श़ पूरी तरह टूट गए और उन्होंने अपना दुख सोशल मीडिया पर सभी के सामने रख दिया है। 

पिछले महीने हुए आईपीएल 2025 ऑक्शन में पृथ्वी शॉ को कोई खरीददार नहीं मिला। कभी करोड़ों में बिकने वाले शॉ पर किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। इससे पहले रणजी ट्रॉफी में फिटनेस के चलते बाहर होने का झटका उन्हें मिल चुका था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शॉ बदकिस्मती से एक भी फिफ्टी ठोकने में कामयाब नहीं हुए। जिसके चलते अब मुंबई टीम ने उनसे मुंह फेरा और विजय हजारे ट्रॉफी से ड्रॉ किया। पृथ्वी ने इंस्टाग्राम स्टोर पर अपना दुख बताते हुए आंकड़े भी गिना दिए हैं। 

बता दें कि, पृथ्वी शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि, मुझे बताओ, भगवान, मुझे और क्या देखना है... अगर 65 पारियां, 55.7 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,399 रन काफी नहीं हैं। लेकिन मैं आप पर अपना विश्वास बनाए रखूंगा। उम्मीद है कि लोग अभी भी मुझ पर विश्वास करेंगे। क्योंकि मैं निश्चित रूप से वापसी करूंगा। ओम साई राम। 

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी