प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने खोला शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा- अगर सुनवाई नहीं होती है तो होगी हड़ताल

By सुयश भट्ट | Jul 08, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में स्कूल खोलने और ट्यूशन फीस लेने के मुद्दे पर सरकार और प्राइवेट स्कूल संचालक आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीसरी लहर की आशंका खत्म होने तक स्कूल बंद रखने के अलावा कोई अतिरिक्त राशि नहीं लेने की घोषणा की है। जिसके विरोध में प्रदेश के प्राइवेट स्कूल संचालक अब मैदान में उतर गए हैं। बता दें कि प्राइवेट स्कूलों की संस्था एसोसिएशन ऑफ अन एडेड प्राइवेट स्कूल्स मध्यप्रदेश ने ट्यूशन फीस लेने की घोषणा का आदेश जारी नहीं करने की सरकार से मांग की है। वहीं एसोसिएशन के अलावा प्रदेश के कई प्राइवेट स्कूलों से जुड़े संगठनों ने भी 12 जुलाई से स्कूल बंद करने की बात कही है।

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में जल्द खुल सकते है कॉलेज, विपक्ष ने उठाए सवाल 

दरअसल एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट विनय राज मोदी ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से प्रदेश के प्राइवेट स्कूल बंद हैं लेकिन शिक्षक और स्टाफ को पूरा वेतन दिया जा रहा है। सरकार का ट्यूशन फीस लेने का निर्णय बिल्कुल ठीक नहीं है। उन्होंने कहा है कि अगर आदेश पर अमल होता है तो स्कूल ही बंद कर देंगे। इसके साथ साथ ऑनलाइन क्लॉसेस भी संचालित नहीं की जाएंगी। गुरुवार को स्कूल संचालकों ने 12 जुलाई से सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने की बात कहीं है। उन्होंने 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने की परमिशन देने की सरकार से मांग की है।

प्रमुख खबरें

Smog और प्रदूषण पर BCCI की बड़ी चिंता, उत्तर भारत में सर्दियों के मैचों पर हो सकता है पुनर्विचार

Nathan Lyon ने मैक्ग्राथ को पछाड़ा, 564 विकेट्स के साथ बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े गेंदबाज

Hijab controversy: नीतीश कुमार की बढ़ाई गई सुरक्षा, सोशल मीड‍िया पर मिली थी धमकी

Republic Day 2026 के मेहमान पर भारत का बड़ा ऐलान, 27 देशों संग होगी 100 बिलियन की डील!