प्रियंका चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, कहा- गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं का भी हो टीकाकरण

By अंकित सिंह | May 29, 2021

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के दायरे में शामिल करने का अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा कि भारत के टीकों के सैद्धांतिक लाभ बीमारी के जोखिम से अधिक हैं और डब्ल्यूएचओ ने भी गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने की सिफारिश की है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि दूसरी लहर में गर्भवती महिलाओं को कोरोना का खतरा बढ़ गया है। गैर गर्भवती महिलाओं की तुलना में गर्भवती महिलाओं में मृत्यु का जोखिम 70% अधिक है। 19 मई 2021 को केंद्र सरकार ने स्तनपान कराने वाली महिलाओं के टीकाकरण की अनुमति दी। हालांकि, FOGSI और NTAGI के कहने के बावजूद गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के  निर्णय को आगे के विचार-विमर्श के लिए रोक कर रखा गया है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि टीके की प्रक्रिया में उन्हें शामिल करने के बाद ना केवल उनके जीवन को खतरा कम होगा बल्कि जन्म लेने वाले बच्चे और नवजात शिशु को भी कम जटिलताओं का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि उनके आग्रह पर विचार किया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

Happy Birthday Rohit Sharma: रोहित शर्मा मना रहे हैं 37वां जन्मदिन, मां ने शेयर की अनदेखी तस्वीर

मराठवाड़ा में जल संकट को लेकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं BJP नेता : Jairam Ramesh

Wipro के नए सीईओ बने श्रीनि पलिया, इतनी सैलरी का हो रहा भुगतान

Chhattisgarh Naxalites Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर